BARC TRP Ratings Week 23: टस से मस नहीं हो रही ‘अनुपमा’.. ‘उड़ने की आशा’ की रेटिंग्स में बड़ा बदलाव, देखें 23वें हफ्ते की टॉप 10 लिस्ट

BARC TRP Ratings Week 23: टस से मस नहीं हो रही 'अनुपमा'.. 'उड़ने की आशा' की रेटिंग्स में बड़ा बदलाव, देखें 23वें हफ्ते की टॉप 10 लिस्ट

Edited By :  
Modified Date: June 19, 2025 / 03:13 PM IST
,
Published Date: June 19, 2025 3:13 pm IST
BARC TRP Ratings Week 23: टस से मस नहीं हो रही ‘अनुपमा’.. ‘उड़ने की आशा’ की रेटिंग्स में बड़ा बदलाव, देखें 23वें हफ्ते की टॉप 10 लिस्ट
HIGHLIGHTS
  • BARC ने 23वें सप्ताह का TRP डेटा जारी किया
  • नंबर 1 स्थान पर अनुपमा का जलवा बरकरार
  • उड़ने की आशा नंबर 3 पर

BARC TRP Ratings Week 23: BARC ने 23वें सप्ताह का TRP डेटा जारी किया है। IPL 2025 के खत्म होने के बाद भी टीवी सीरियल को टीआरपी में अच्छी रेटिंग के लिए काफी मेहनत करनी पड़ रही है। ज्यादातर शो में दर्शकों की संख्या में भारी गिरावट देखी गई है तो वहीं, कई शो में रैंकिंग ऊपर चढ़ी है। अनुपमा ने अपना दबदबा बनाए रखने के साथ नंबर 1 स्थान बरकरार रखा है।

Read More: Mia Khalifa Sexy Video: बिकिनी पहन समंदर किनारे मिया खलीफा ने दिखाई हॉट अदाएं, किलर लुक देख नजरें नहीं हटा पा रहे फैंस 

Week 23 TRP Rating Lists

  • नंबर 1 स्थान पर अनुपमा का जलवा बरकरार है।
  • ये रिश्ता क्या कहलाता है नंबर 2 पर है।
  • उड़ने की आशा नंबर 3 पर मजबूती से टिकी हुई है।
  • तारक मेहता का उल्टा चश्मा नंबर 4 पर आ गया है।
  • एडवोकेट अंजलि अवस्थी नंबर 5 पर मजबूती से टिकी हुई है।
  • मंगल लक्ष्मी नंबर 6 पर खिसक गई है।
  • लक्ष्मी का सफर नंबर 7 पर है।
  • लाफ्टर शेफ नंबर 8 पर स्थिर है।
  • झनक का नई पीढ़ी का ट्रैक 1.3 की रेटिंग के साथ नंबर 9 स्थान पर है।
  • कभी नीम नीम कभी शहीद शहीद 10वें नंबर पर आ गई है।

Read More: YRKKH Written Update 19 June 2025: अरमान को तलाक के पेपर भेजेगी अभिरा, कृष की सच्चाई जानने के लिए तान्या करेगी ये प्लानिंग 

टॉप 10 से बाहर हुए ये शो

शिव शक्ति 11वें नंबर पर है, जो हाल ही में लॉन्च हुए नयोनतारा से 12वें नंबर पर है। वसुधा 13वें नंबर पर है, मन्नत 14वें स्थान पर है, और जादू तेरी नज़र 15वें नंबर पर खिसक गई है। परिणीति की नई पीढ़ी की कहानी 1.0 टीवीआर के साथ 16वें नंबर पर है। जाने अनजाने हम मिले 17वें नंबर पर है, भाग्य लक्ष्मी 18वें नंबर पर है, उसके बाद जागृति 19वें नंबर पर और जमाई नंबर 1 20वें नंबर पर है। विशेष रूप से, एक समय लोकप्रिय रहे शो कुमकुम भाग्य और गुम है किसी के प्यार में को शीर्ष 20 से बाहर कर दिया गया है, जो आईपीएल के बाद दर्शकों की पसंद में बड़े बदलाव का संकेत है।