Udne Ki Aasha Written Update 12 February 2025 | Photo Credit: hotstar
Udne Ki Aasha Written Update 12 February 2025: Star Plus का पॉपुलर सीरियल ‘उड़ने की आशा’ इन दिनों दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खिंचे हुआ है। शो काफी टाइम से बहुत पॉपुलर हो रहा है। इसमें रोजाना नए ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं। सचिन और सायली की लाइफ में रोजाना कुछ ना कुछ नए ड्रामे देखने को मिलती है। अभी शो की कहानी इन दिनों काफी ज्यादा मजेदार चल रही है। बात करें आज के एपिसोड की तो रोशिनी रेणुका से कहती है कि, वह उसके कामकाजी जीवन पर हावी होना बंद करे, जिस पर रेणुका उसके रवैये से हैरान हो जाती है।
मालाएं समय पर नहीं पहुंचने पर राजनेता प्रदीप जोशी सचिन और सायली पर भड़कते हैं और उन पर जानबूझकर सब कुछ करने का आरोप लगाते हैं, जबकि सचिन और सायली ट्रक को वापस वेन्यू पर लाने में कामयाब हो जाते हैं। सचिन और सायली को उनके ऑर्डर के लिए अतिरिक्त पैसे मिलते हैं, जिससे वे बहुत खुश होते हैं और परेश को इसके बारे में बताते हैं। महिलाएं उनकी मदद के लिए पैसे लेने से इनकार कर देती हैं। रेणुका सायली को पैसे न देने के लिए अपमानित करती है और जब वह पैसे लेकर चली जाती है, तो निराश हो जाती है।
आगे के एपिसोड में आप देखेंगे की सायली शोरूम में आती है और सचिन के लिए सेकंड हैंड कार ढूंढती है। वह परेशान हो जाती है क्योंकि उसके पास चालीस हजार रुपये नहीं होते। वह दूसरों से पैसे उधार लेने का फैसला करती है। दूसरों से पैसे उधार लेते देख रेणुका को शक होता है, लेकिन सायली उसे कुछ भी बताने से मना कर देती है। रोशिनी रेणुका से कहती है कि वह उसके कामकाजी जीवन पर हावी होना बंद करे, जिस पर रेणुका उसके रवैये से हैरान हो जाती है। आगे क्या होगा? अब रेणुका क्या करेगी?