Yeh Rishta Kya Kehlata hai: स्टेज पर मंडराया मौत का साया! क्या मायरा की जलन, बचाएगी वानी की जान या लाएगी अभिमान के रिश्ते में तूफ़ान?
Yeh Rishta Kya Kehlata hai: सबसे चर्चित शो 'YRKKH' के आज के एपिसोड में, मेहर कराएगी वानी पर जान लेवा हमला। एक्सचेंज हो जायेंगे डांस पार्टनर। मायरा की जलन, क्या ले आएगी अभिमान के रिश्ते में दरार या होगी एक नए रिश्ते की शुरुआत..
YRKKH written update 27 January 2026/Image Credit: ScreenGrab / Youtube / @GlitzVision USA
- क्या मेहर के प्लान पर फिरेगा पानी?
- वानी पर होगा जानलेवा अटैक!
Yeh Rishta Kya Kehlata hai: स्टारप्लस का सबसे चर्चित शो ‘YRKKH‘ के आज के एपिसोड में, कावेरी अरमान और अभिरा को कम्पटीशन में उनके द्वारा की गयी कड़ी मेहनत के लिए उन्हें टॉफी देती है। दोनों बेचैन नज़र आते हैं। कावेरी के द्वारा पूछे जाने पर वे बताते हैं कि उनके डांस पार्टनर्स चेंज हो गए हैं यानि कि अब मायरा अरमान के साथ और वानी अभिरा के डांस पार्टनर है जिसे सुन सब हैरान हो जाते हैं।
YRKKH written update 27th January 2026: अभिरा का मेहर को मुंह तोड़ जवाब!
उसी बीच मेहर, पोद्दार हाउस आती है जिसे देख अभिरा परेशान हो जाती है। मेहर के द्वारा पोद्दार परिवार के लिए लाया हुआ खाना लेने से अभिरा इनकार करती है लेकिन मेहर ज़ोर देती है कि वे परिवार हैं, अभिरा मुंह तोड़ जवाब देती है कि वे परिवार कब बने? मेहर कहती है कि वे बिज़नेस पार्टनर हैं, जिस पर अभिर सवाल करती है कि क्या वह अपने दूसरे बिज़नेस पार्टनर्स के लिए भी ऐसे ही खाना लेकर जाती है? बार-बार मेहर के द्वारा इंसिस्ट किये जाने पर भी, अभिरा खाना लेने से इनकार कर देती है। मेहर यह देख शॉकड रह जाती है।
मेहर, अपने आदमियों को पेन ड्राइव ढूढ़ने का आदेश करती है और उनमें से एक व्यक्ति को पेन ड्राइव मिल भी जाती है। किन्तु इससे पहले की वह व्यक्ति पेन ड्राइव लेकर भाग पाता, तान्या बीच में आ जाती है जिसकी वजह से वह घबराकर पेन ड्राइव को वानी के बैग में डाल कर वहाँ से चला जाता है। बाद में, मेहर को पता चलता है कि वह पेन ड्राइव वानी के बैग में है, अभिरा को मेहर पर शक हो जाता है।
YRKKH Serial latest episode: मायरा की चुप्पी लाएगी तूफ़ान!
विद्या, अरमान और मायरा को आशीर्वाद देती है यह देख अभिरा और वानी खुद को बहुत अकेला महसूस करते हैं। अभिरा, वाणी को विश्वास दिलाती है कि वे ये कम्पटीशन जरूर जीतेंगे। यह सब मायरा चुप-चाप देख रही होगी है हालांकि अभिरा, मायरा की चुप्पी समझती है।
अभिरा और अरमान होंगे आमने-सामने!
मेहर, पेन ड्राइव पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाती है और अपने आदमियों को वानी को मारने का ऑर्डर देती है। इसी बीच, अरमान और अभिरा यह जानकर और ज्यादा बेचैन हो जाते हैं कि फिनाले से पहले, माता-पिता को आमने-सामने एक दूसरे के साथ मुकाबला करना होगा। अभिरा को चिंता होती है कि कहीं मायरा की भावनाओं को ठेस न पहुंचे इसलिए वह मायरा और वानी को करीब लाने का प्लान बनती है। अरमान के द्वारा कारण पूछे जाने पर वह कहती है कि ये ज़रूरी है।
अभिरा प्लान के मुताबिक अपना रिस्टबैंड गिराकर, मायरा और वानी को ढूंढने के लिए कहती है अरमान उन दोनों को एक-दूसरे से अलग न होने की सलाह देता है। मायरा, वानी से कहती है कि वे दोनों अलग- अलग रिस्टबैंड ढूंढेंगे। उसी बीच मेहर के आदमी, वानी को नुक्सान पहुँचाने की कोशिश करते हैं किन्तु वह बच जाती है। मायरा, अभिरा और अरमान की पार्टनरशिप पर सवाल उठती है और खुद को असुरक्षित महसूस करती है लेकिन आखिर में अभिरा को गले लगाती है और अपना प्यार ज़ाहिर करती है।
प्रीकैप
मेहर के आदमी फिर से मायरा को नुक्सान पहुँचाने की कोशिश करते हैं लेकिन मायरा बीच में आकर उसे बचाती है हमलावार, बैग लेकर भाग जाता है तभी मायरा ज़ोर से चिल्लाती है “मम्मी”, अभिरा स्टेज के बीच से उतरकर वानी के पास पहुँचती है अरमान दोनों बच्चों को संभालता है अभिरा के हाथ रुमाल लगता है जिससे उसे शक हो जाता है कि हमला पहले से ही प्लांड था।
इन्हें भी पढ़ें:


Facebook


