दो घूंट मुझे भी पिला दे शराबी! लोकल ट्रेन में अंकल की टीम ने गाया जोरदार गाना, फिर बन गया ऐसा माहौल — वीडियो वायरल

कुछ मध्यम उम्र के लोग लोकल ट्रेन में दो घूट मुझे भी पिलादे शराबी गाने पर शानदार गायकी कर रहे थे

दो घूंट मुझे भी पिला दे शराबी! लोकल ट्रेन में अंकल की टीम ने गाया जोरदार गाना, फिर बन गया ऐसा माहौल — वीडियो वायरल

DO ghoont local train singing viral video

Modified Date: December 29, 2022 / 04:40 pm IST
Published Date: December 29, 2022 4:04 pm IST

Do ghoont song in local train viral video: सोशल मीडिया मे कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन वीडियो में कब कौन सी बात सामने आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। वायरल वीडियो में अधिकतर फनी और डांसिंग या फिर किसी तरह के स्टंट के होते हैं। लेकिन कुछ में बड़ी गहरी और रोंचक बातें भी छुपी रहती है। हाल ही में सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ मध्यम उम्र के लोग लोकल ट्रेन में दो घूट मुझे भी पिलादे शराबी गाने पर शानदार गायकी कर रहे थे।

Do ghoont song in local train viral video सोशस मीडिया में वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लोकल ट्रेन में कई लोग ट्रेन का हैंगिंग बैच पकड़े खड़े हुए हैं। साथ ही गाना गा रहे हैं। वीडियो में जैसा कि पता है दो घूट मुझे भी पिलादे शराबी गाना बज रहा है लेकिन इस गाने के बोल बीच में दूसरे गाने से मिलने लगते हैं। जो की 80 की फिल्म है। वैसे दो घूट गाना झील के उस पार फिल्म का गाना है।

 

 ⁠
View this post on Instagram

 

A post shared by life with Navneet 😎😎 (@life_navneet547)

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो को कई प्लेट फॉर्म पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को फिलहाल इंस्टाग्राम के @life_navneet547 नाम के सख्स ने अपने पेज पर अपलोड किया है। जिसमें अभी तक 54.6K से अधिक लाइक और कमेंट आ चुके हैं। सोशल मीडिया में वायरल हुए इस वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है।

Read More: इन देशों से आने वाले हो जाए सावधान! भारत में आते ही करवाना होगा RT-PCR टेस्ट, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

Read More:IRCTC Ticket booking: IRCTC से ट्रेन बुक करने वालों को जोर का झटका! करोड़ों यूजर्स में मचा हड़कंप, तुरंत चेक करें डिटेल्स 


लेखक के बारे में