शॉर्ट पैंट्स के साथ फुल मेकअप कर जिम आती है ये लड़की, वजह पूछने पर लड़कों के लिए कही ये बात …जानें

जिमिंग ड्रेस की तुलना में अपने अलग से डिजाइन करवाए हुए आउटफिट को पहनती है।

शॉर्ट पैंट्स के साथ फुल मेकअप कर जिम आती है ये लड़की, वजह पूछने पर लड़कों के लिए कही ये बात …जानें

Full Makeup and party dress viral video

Modified Date: December 31, 2022 / 04:33 pm IST
Published Date: December 31, 2022 4:26 pm IST

Full makeup with Party Dress in gym viral girl: सोशल मीडिया में एक महिला की जिमिंग स्टोरी खूब वायरल हो रही है। जहां वह पूरे मेकअप के साथ जिम में जाकर कसरत करती है। साथ ही साथ अपने फॉलोवर्स को फिटनेस टिप देती भी नजर आती है। इन महिला की वीडियोस इतनी अधिक वायरल हो रही है कि जिम के लोगों ने इन्हे, मेकअप के साथ पार्टी आउट फिट पहन कर आने से मना कर दिया ।

Read More:पीएम मोदी से सीएम भूपेश बघेल ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

दरशल अमेरिका की रहने वाली रोजा एसपारेज रोजाना जिम जाती है। लेकिन वह सामान्य लोगों की तुलना में अलग ढंग से जाना पसंद करती है। इसिलिए वह नॉरमल जिमिंग ड्रेस की तुलना में अपने अलग से डिजाइन करवाए हुए आउटफिट को पहनती है। साथ ही साथ भारी फुल फेस मेकअप भी लगाती है। उनकी जिम में कसरत करते हुए कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होती रही हैं। लेकिन हाल ही में जब उनसे इसके पीछे का करण पूछा गया तो उन्होने कहा कि मुझे अलग दिखना अच्छा लगता है।

 ⁠

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rosa Esparza (@_rosaesparza)

Full makeup with Party Dress in gym viral girl अपने डिफरेंट अदाज और लुक को लेकर रोजा कहती हैं कि वह अपने घर से बाहर आने के लिए निकलती हैं तो वह है सिर्फ जिम। रोजा अपने फैंस को बताती हैं कि जितना बॉडी को फिट रखना जरूरी है। उतना ही खुद के मन को भी खुश रखना जरूरी है। वे मीडिया को जानकारी देती बताती हैं कि पार्टी थीम की ड्रेस पहन कर जिम में आने से मेरा कोई खास मोटिव नहीं है। ना ही मैं किसी पुरुष को आकर्षित करने के लिए पहन रही हूं। मैं ये सिर्फ इसिलिए पहनती हूं कि क्योंकि ये मुझे कांफ्डेंट महसूस करता है।

Read More: सुरक्षा में चूक पर राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा – ‘भारत जोड़ो यात्रा में बुलेटप्रूफ..’ 


लेखक के बारे में