Rahul Gandhi said about the lapse in security during Bharat Jodo Yatra
नई दिल्ली। Rahul Gandhi on lapse in security: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए थे, इसको लेकर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी भी लिखी थी। इसके बाद गृह मंत्रालय के जवाब पर सुरक्षा एजेंसियों ने बताया था कि राहुल गांधी ने खुद कई बार प्रोटोकॉल तोड़ा है। इसको लेकर बीजेपी ने जमकर राहुल गांधी पर हमला बोला था। राहुल गांधी ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि ‘यात्रा में बुलेटप्रूफ कार से नहीं चला जा सकता है।’
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी से की मुलाकात, इन अहम मुद्दों पर की चर्चा
राहुल गांधी ने इस मामले पर कहा कि सरकार चाहती है कि मैं बुलेटप्रूफ गाड़ी में बैठकर यात्रा करूं। राहुल गांधी ने कहा, कि अब हमें तंग मत करो। आप बुलेटप्रूफ गाड़ी में बैठकर कन्याकुमारी से कश्मीर तक यात्रा करो। ये मेरे लिए स्वीकार्य नहीं है। भारत जोड़ो यात्रा में मैं बुलेटप्रूफ गाड़ी में बैठकर यात्रा कैसे करूं?” इसके साथ ही राहुल गांधी ने पीएम मोदी और बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके सीनियर नेता भी बुलेटप्रूफ गाड़ी से बाहर आते हैं तो कोई चिट्ठी नहीं जाती।
नए साल से पहले यहां लगाया कर्फ्यू, इस वजह से सरकार को लेना पड़ा बड़ा फैसला
राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने भी रोडशो किए, खुली जीप में गए हैं। वो उनके ही प्रोटोकॉल के खिलाफ हैं, लेकिन मुझे लिख रहे हैं कि आप बीपी गाड़ी से निकल गए। उनके लिए नियम अलग हैं और मेरे लिए अलग हैं। सीआरपीएफ के सीनियर लोग जानते हैं कि मेरी सिक्योरिटी के लिए क्या करना है। बीपी गाड़ी में चला नहीं जा सकता है, मुझे तो पैदल जाना है। अब इसको वो केस बना रहे हैं कि राहुल गांधी अपनी सिक्योरिटी तोड़ता रहता है।