Video: ओलंपिक की तैयारी करती भेंड़ का वीडियो वायरल!, जंगल में किया गया इस तरह का इंतेजाम..देखें
भेंड जंगल में लगे पंचिंग बैग को लगातार मार रहा हैं वीडियो देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि ये भेड़ ओलंपिक के लिए अभी से तैयारी कर रही हैं
Funny Viral Video Trending
Funny Viral Video: जानवरों के कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। ये फनी वीडियो लोगों के दिन बना देने में अपना पूर्णयोगदान देते हैं। इन कमाल के वीडियो की लिस्ट में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा हैं। जिसको देखने के बाद आप लोट पोट हो सकते हैं। वीडियो में एक भेड़ पंचिंग बैग पर लगातार पंच कर रही हैं।
वीडियो में हम देख सकते हैं कि कैसे एक भेंड जंगल में लगे पंचिंग बैग को लगातार मार रहा हैं वीडियो देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि ये भेड़ ओलंपिक के लिए अभी से तैयारी कर रही हैं। पेड़ से लटकाए पंचिंग बैग को अपनी सींगो से मारते भेड़ को देख कहा जा सकता हैं कि ये पक्का किसी के खुराफाती दिमाग का आईडिया हैं।
ओलंपिक की तैयारी हो रही…#Trending #TrendingNow pic.twitter.com/xgxZrinMQM
— Narendra Singh (@NarendraNeer007) December 5, 2022
Funny Viral Video पंचिंग बैग को पंच रह रहा भेड़ का वीडियो ट्विटर पर नरेंद्र सिंह नाम के यूजर ने शेयर किया है। इस वीडियो में एक भेड़ को देखा जा सकता है जो की पेड़ से लटक रहे बॉक्सिंग के पंचिंग बैग को किसी एथलीट की तरह पंच करते नजर आ रहा है। वीडियो को देख भेड़ की ताकत का अंदाजा भी लगाया जा सकता है

Facebook



