राहुल गांधी ने रायबरेली से चुनाव मैदान में उतरकर अपनी बहन का हक छीना: मोहन यादव

राहुल गांधी ने रायबरेली से चुनाव मैदान में उतरकर अपनी बहन का हक छीना: मोहन यादव

  •  
  • Publish Date - May 5, 2024 / 01:12 AM IST,
    Updated On - May 5, 2024 / 01:12 AM IST

भोपाल, चार मई (भाषा) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करना अपनी बहन प्रियंका गांधी वाद्रा और उनके पति के अधिकार छीनने जैसा है।

यादव ने गुना लोकसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि राहुल हार के डर से अमेठी (उत्तर प्रदेश) से केरल (वायनाड निर्वाचन क्षेत्र) भाग गए।

यादव ने कहा, ‘‘आगे (केरल में) समुद्र है वरना पता नहीं कि राहुल कहां गए होते।’’

यादव ने दावा किया कि राहुल के बहनोई (वाद्रा) ने उत्तर प्रदेश में पोस्टर लगवाएं हैं कि वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ये अपने जीजा के नहीं हुए। उन्होंने (राहुल) अपनी बहन का अधिकार छीनकर रायबरेली से नामांकन पत्र दाखिल किया।’’

भाषा शोभना संतोष

संतोष