Viral Cricket Video: गुस्से में क्रिकेट खिलाड़ी ने बीच मैदान में किया ऐसा, कि मैच देखकर सब रह गए हैरान, अब वीडियो हो रहा वायरल, देखें
Viral Cricket Video: गुस्से में क्रिकेट खिलाड़ी ने बीच मैदान में किया ऐसा, कि मैच देखकर सब रह गए हैरान, अब वीडियो हो रहा वायरल, देखें
Viral Cricket Video/Image Source: Social Media
- गांव के क्रिकेट मैच में ट्रैक्टर ने मचाई हलचल
- बल्लेबाजी न मिलने पर खेत जोत डाला
- नाराज़ खिलाड़ी ने ट्रैक्टर से पूरा खेत कर दिया तबाह
Viral Cricket Video: गांव में क्रिकेट आमतौर पर दोस्ती और मस्ती के लिए खेला जाता है लेकिन हाल ही में हुए एक मैच ने पूरा माहौल बदल दिया। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक खेत में क्रिकेट खेल रहे थे और सभी खिलाड़ी पूरे जोश के साथ खेल का आनंद ले रहे थे।
बल्लेबाजी न मिलने पर खेत जोत डाला (Village Cricket Match Incident)
तभी अचानक एक ट्रैक्टर खेत में घुस आया और खेल रहे मैदान को जोतने लगा। जानकारी के मुताबिक यह वही खेत था जिसमें क्रिकेट मैच चल रहा था और ट्रैक्टर चलाने वाला व्यक्ति नाराज था कि उसे बल्लेबाजी का मौका नहीं दिया गया। गुस्से में उसने बिना सोचे-समझे ट्रैक्टर लेकर पूरे खेत को जोत दिया।
Viral Cricket Video: वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही ट्रैक्टर खेत में चलता है वहां मौजूद लोग पहले हैरान होते हैं फिर कुछ लोग हंसने लगते हैं और मोबाइल फोन से वीडियो बनाने लगते हैं। खिलाड़ी तुरंत ट्रैक्टर से दूर चले जाते हैं और मैच वहीं रुक जाता है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों में चर्चा का विषय बन गया है।
A guy Didn’t Get a Chance to Bat in Village Cricket, So He Ploughed the Entire Field😭
pic.twitter.com/HPlKlsFtjT— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) December 26, 2025

Facebook



