राइफल और पिस्टल मिश्रित टीम विश्व कप कल से, भारत की 24 सदस्यीय टीम लेगी हिस्सा

राइफल और पिस्टल मिश्रित टीम विश्व कप कल से, भारत की 24 सदस्यीय टीम लेगी हिस्सा

राइफल और पिस्टल मिश्रित टीम विश्व कप कल से, भारत की 24 सदस्यीय टीम लेगी हिस्सा
Modified Date: September 8, 2025 / 07:37 pm IST
Published Date: September 8, 2025 7:37 pm IST

निंगबो (चीन), आठ सितंबर (भाषा) भारत के मिश्रित टीम राइफल और पिस्टल निशानेबाज मंगलवार से यहां शुरू हो रहे आईएसएसएफ विश्व कप में भाग लेंगे ।

राइफल और पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धायें निंगबो ओलंपिक खेल केंद्र पर होंगी ।

भारत ने 24 सदस्यीय टीम भेजी है जिसमें राष्ट्रीय रैंकिंग में चौथे से छठे स्थान के निशानेबाज भाग लेंगे ।

 ⁠

पूर्व जूनियर विश्व चैम्पियन और ओलंपियन रमिता जिंदल जूनियर विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता उमामहेश मेदिनेनी के साथ खेलेंगी जबकि पूर्व नंबर एक दिव्यांश सिंह पंवार एयर राइफल मिश्रित टीम वर्ग में मेघना एम सज्जनार के साथ उतरेंगे ।

अर्जुन बबूता और आर्य बोस ने म्युनिख विश्व कप में इस वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था ।

एयर पिस्टल मिश्रित टीम में ओलंपियन रिदम सांगवान और निशांत रावत उतरेंगे जबकि अमित शर्मा इसमें सुरभि राव के साथ चुनौती पेश करेंगे ।

सुरूचि सिंह और सौरभ चौधरी की भारतीय जोड़ी ने इस साल लीमा में इस वर्ग में स्वर्ण और ब्यूनस आयर्स विश्व कप में कांस्य पदक जीता था ।

भारतीय राइफल जोड़ियों का सामना दुनिया के नंबर एक और दो बार ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता शेंग लिहाओ और 16 वर्ष की पेंग शिन्लू से होगा जिन्होंने हाल ही में एशियाई चैम्पियनशिप में व्यक्तिगत और मिश्रित टीम वर्ग में रजत पदक जीता है ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में