40 भारतीय मुक्केबाज एशियाई अंडर 19 और अंडर 22 चैम्पियनशिप में

40 भारतीय मुक्केबाज एशियाई अंडर 19 और अंडर 22 चैम्पियनशिप में

40 भारतीय मुक्केबाज एशियाई अंडर 19 और अंडर 22 चैम्पियनशिप में
Modified Date: July 30, 2025 / 05:28 pm IST
Published Date: July 30, 2025 5:28 pm IST

नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) भारत ने बैंकॉक में बुधवार से शुरू हो रही एशियाई अंडर 19 और अंडर 22 मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के लिये 40 सदस्यीय टीम भेजी है ।

टूर्नामेंट में 26 देशों के 396 मुक्केबाज भाग लेंगे । एशियाई मुक्केबाजी इसका आयोजन विश्व मुक्केबाजी और थाईलैंड मुक्केबाजी संघ के साथ मिलकर कर रही है ।

इसमें दो आयुवर्ग अंडर 19 और अंडर 22 में स्पर्धायें होंगी । महिला और पुरूष मुक्केबाज ओलंपिक मुक्केबाजी नियमों के तहत खेलेंगे ।

 ⁠

भारतीय टीम की अगुवाई तीन बार के एशियाई चैम्पियन और दो बार के राष्ट्रीय चैम्पियन विश्वनाथ सुरेश करेंगे। उनके साथ राष्ट्रीय चैम्पियनशिप पदक विजेता सागर, प्रीत मलिक और खेलो इंडिया स्वर्ण पदक विजेता सुमन कुमारी भी होंगे ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में