अनाहत चीन ओपन में जीती, अभय और सेंथिलकुमार बाहर

अनाहत चीन ओपन में जीती, अभय और सेंथिलकुमार बाहर

अनाहत चीन ओपन में जीती, अभय और सेंथिलकुमार बाहर
Modified Date: November 11, 2025 / 07:40 pm IST
Published Date: November 11, 2025 7:40 pm IST

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) भारत की राष्ट्रीय चैंपियन अनाहत सिंह ने मंगलवार को शंघाई में चीन ओपन स्क्वाश टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की लेकिन उनके हमवतन अभय सिंह और वेलावन सेंथिलकुमार पुरुष एकल के पहले दौर में हारकर बाहर हो गए।

दुनिया की 38वें नंबर की खिलाड़ी दिल्ली की अनाहत ने मिस्र की मेना हामिद को इस पीएसए गोल्ड प्रतियोगिता के राउंड ऑफ 32 मुकाबले में सीधे गेम में 11-6, 11-8, 11-3 से हराया।

अनाहत अगले दौर में दुनिया की 15वें नंबर की खिलाड़ी सना इब्राहिम से भिड़ेंगी।

 ⁠

अभय को फ्रांस के दुनिया के 17वें नंबर के खिलाड़ी बापतिस्ते मसोती ने 11-8, 11-7, 11-4 से हराया।

सेंथिलकुमार को अपने से बेहतर रैंकिंग वाले मिस्र के मोहम्मद अबोलघर के खिलाफ 8-11, 12-14, 6-11 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

भाषा सुधीर मोना

मोना


लेखक के बारे में