अभिषेक रेड्डी के पहले शतक से झारखंड के खिलाफ आंध्र पहली पारी में बढत की ओर
अभिषेक रेड्डी के पहले शतक से झारखंड के खिलाफ आंध्र पहली पारी में बढत की ओर
जमशेदपुर, 17 नवंबर (भाषा) सलामी बल्लेबाज अभिषेक रेड्डी के पहले नाबाद शतक की मदद से आंध्र ने झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए के मैच के दूसरे दिन पहली पारी में बढत की ओर कदम रख दिया ।
झारखंड ने पहली पारी में 327 रन बनाये थे । इसके जवाब में 31 वर्ष के रेड्डी के 156 गेंद में नाबाद 103 रन की मदद से आंध्र ने दो विकेट पर 224 रन बना लिये हैं ।
आंध्र को अब पहली पारी में बढत बनाने के लिये 104 रन और बनाने हैं जबकि उसके पास आठ विकेट बाकी हैं ।
इस सत्र में ओडिशा और तमिलनाडु के खिलाफ अर्धशतक जमा चुके रेड्डी ने जरूरत के समय बेहद उपयोगी पारी खेली । कर्नाटक के साथ 2015 में घरेलू कैरियर की शुरूआत करने वाले रेड्डी को पहला शतक लगाने में एक दशक लगा । उन्होंने पहले विकेट के लिये श्रीकर भरत (51) के साथ 94 रन की साझेदारी की । इसके बाद शेख रशीद (58) के साथ दूसरे विकेट के लिये 122 रन जोड़े ।
रेड्डी ने अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया । दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर टी विजय उनके साथ छह रन बनाकर खेल रहे थे ।
इससे पहले झारखंड के आखिरी चार विकेट 69 रन के भीतर गिर गए । आंध्र के तेज गेंदबाज केवी शशिकांत और बायें हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार ने चार चार विकेट लिये ।
भुवनेश्वर में ओडिशा के 275 रन के जवाब में नगालैंड की टीम 161 रन पर आउट हो गई । ओडिशा ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर दो विकेट 16 रन पर गंवा दिये थे ।
कोयंबटूर में तमिलनाडु ने बाबा इंद्रजीत (149)और आंद्रे सिद्धार्थ (121) के शतकों और गुरूस्वामी अजितेश के 86 रन की मदद से पहली पारी में 455 रन बनाये । जवाब में उत्तर प्रदेश ने एक विकेट पर 87 रन बना लिये थे ।
नागपुर में विदर्भ के 169 रन के जवाब में बड़ौदा ने 166 रन बनाये । दूसरी पारी में विदर्भ ने तीन विकेट पर 126 रन बना लिये थे ।
भाषा मोना सुधीर
सुधीर

Facebook



