अदिति अशोक सऊदी लेडीज इंटरनेशल में संयुक्त 53वें स्थान पर रहीं
अदिति अशोक सऊदी लेडीज इंटरनेशल में संयुक्त 53वें स्थान पर रहीं
रियाद, 16 फरवरी (भाषा) भारत की अदिति अशोक तीसरे दौर में तीन ओवर 75 के लचर प्रदर्शन के बाद रविवार को यहां सऊदी लेडीज इंटरनेशल गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 53वें स्थान पर रहीं।
तीन दौर में 69, 72 और 75 का स्कोर बनाने वाली अदिति का कुल स्कोर पार 216 रहा। यह अदिति की 2025 में लेडीज यूरोपीय टूर पर पहली प्रतियोगिता थी।
अदिति ने तीसरे दौर में पार 72 के रियाद गोल्फ क्लब पर दो बर्डी की लेकिन वह तीन बोगी और एक डबल बोगी भी कर गई जिससे उनका स्कोर तीन ओवर रहा।
थाईलैंड की जीनो थिटिकुल ने चार शॉट के अंतर से अपना पांचवां यूरोपीय टूर खिताब जीता।
विश्व महिला गोल्फ रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज थाईलैड की खिलाड़ी ने अंतिम दौर में तीन अंडर 69 का स्कोर बनाया। उनका कुल स्कोर 16 अंडर रहा।
कोरिया की सोमी ली 12 अंडर के कुल स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।
भाषा सुधीर पंत
पंत

Facebook



