अदिति अशोक की मिजुहो अमेरिका ओपन में निराशाजनक शुरुआत
अदिति अशोक की मिजुहो अमेरिका ओपन में निराशाजनक शुरुआत
जर्सी सिटी (अमेरिका), 17 मई (भाषा) भारतीय गोल्फर अदिति अशोक मिजुहो अमेरिका ओपन के शुरुआती दौर में चार ओवर 76 का निराशाजनक कार्ड खेलने के बाद संयुक्त रूप से 99वें स्थान पर है।
अदिति इस एलपीजीए प्रतियोगिता के पहले दौर में दो बर्डी के मुकाबले छह बोगी कर बैठी और इस प्रदर्शन के बाद उनके कट में जगह बनाने पर खतरा मंडरा रहा है।
कोरिया की सो मी ली छह अंडर 66 के कार्ड के साथ तालिका में शीर्ष पर है।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता

Facebook



