अदिति फाउंडर्स कप के शुरुआती दौर के बाद संयुक्त 72वें स्थान पर
अदिति फाउंडर्स कप के शुरुआती दौर के बाद संयुक्त 72वें स्थान पर
ब्राडेंटन (फ्लोरिडा) सात फरवरी (भाषा) भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने एलपीजीए टूर पर सत्र के शुरुआती टूर्नामेंट फाउंडर्स कप के पहले दौर में एक ओवर 72 का कार्ड खेला।
अदिति इस निराशाजनक शुरुआत के बाद संयुक्त रूप से 72वें पायदान पर है।
अदिति के लिए शुरुआती नौ होल का खेल ज्यादा निराशाजनक रहा। उन्होंने इस दौरान दो बोगी और एक डबल बोगी के मुकाबले एक बर्डी लगायी। इस भारतीय खिलाड़ी ने आखिरी के नौ होल में अच्छी वापसी की।
कट में जगह बनाने के लिए उन्हें दूसरे दौर में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता

Facebook



