अदिति दूसरा मैच जीती, नॉकआउट में जगह बनाने की दौड़ में

अदिति दूसरा मैच जीती, नॉकआउट में जगह बनाने की दौड़ में

अदिति दूसरा मैच जीती, नॉकआउट में जगह बनाने की दौड़ में
Modified Date: May 26, 2023 / 03:00 pm IST
Published Date: May 26, 2023 3:00 pm IST

लास वेगास , 26 मई ( भाषा ) भारत की अदिति अशोक ने अमेरिका की कैरोलिन इंगलिस को दूसरे मैच में हराकर एलपीजीए मैच प्ले गोल्फ में नॉकआउट में प्रवेश की उम्मीदें कायम रखी हैं ।

पहले मैच में पराजय के बाद अदिति ने वापसी करते हुए यह जीत दर्ज की । अब उनका सामना जेनिफर कुपचो से होगा जबकि इंगलिस की टक्कर पेराइन डेलाकूर से होगी ।

टूर्नामेंट में 64 खिलाड़ियों को 16 समूहों में बांटा गया है और हर समूह के विजेता को नॉकआउट में जगह मिलेगी ।

 ⁠

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में