एशियाई बिलियडर्स फाइनल में आडवाणी, नजरें खिताब की हैट्रिक पर

एशियाई बिलियडर्स फाइनल में आडवाणी, नजरें खिताब की हैट्रिक पर

एशियाई बिलियडर्स फाइनल में आडवाणी, नजरें खिताब की हैट्रिक पर
Modified Date: July 5, 2024 / 02:42 pm IST
Published Date: July 5, 2024 2:42 pm IST

रियाद, पांच जुलाई ( भाषा ) भारत के क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी एशियाई बिलियडर्स में हैट्रिक बनाने के करीब हैं जिन्होंने हमवतन सौरव कोठारी को 5 . 0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया ।

आडवाणी ने हर फ्रेम में 100 का स्कोर किया । उन्होंने 100 . 29, 100 . 33, 101 . 38, 100 . 21 , 100 . 0 से जीत दर्ज की ।

इससे पहले क्वार्टर फाइनल में उन्होंने भारत के ही श्रीकृष्णा सूर्यनारायणन को 5 . 0 से हराया था ।

 ⁠

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में