AFG vs PAK World Cup 2023: सिर्फ जीत ही नहीं बल्कि अफगानिस्तान ने बना डालें यह बड़े रिकॉर्ड.. पड़ोसी मुल्क में टूट रहे टीवी
इस उलटफेर का असर अंकतालिका पर भी देखने को मिला है। पाकिस्तान इस हार के साथ 4 अंको के साथ पांचवे नंबर पर बनी हुई है, जबकि अफगानिस्तान भी 4 अंको के साथ छठे पायदान पर पहुँच गई है।
AFG vs PAK World Cup 2023
चेन्नई: विश्वकप के मुकाबलों में लगातार उलटफेर हो रहे है। पहले अफगानिस्तान ने इंग्लैण्ड की टीम को तो नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को रौंदा था। वही आज एक बार फिर से अफगानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंद दिया है। अफगानिस्तान की विश्वकप में यह दूसरी जबकि पकिस्तान के खिलाफ पहली जीत है। इस उलटफेर का असर अंकतालिका पर भी देखने को मिला है। पाकिस्तान इस हार के साथ 4 अंको के साथ पांचवे नंबर पर बनी हुई है, जबकि अफगानिस्तान भी 4 अंको के साथ छठे पायदान पर पहुँच गई है।
बात करें इस मुकाबले में रिकॉर्ड्स की तो अफगानिस्तान ने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किये है। आइयें नजर डालते है उन रिकॉर्ड्स पर.
विश्वकप में यह अफगानिस्तान की तीसरी जीत
Scotland के खिलाफ एक विकेट से जीत (Dunedin, 2015)
England के विरुद्ध 69 रन से जीत (Delhi, 2023)
Pakistan के खिलाफ 8 विकेट से जीत आज (Chennai, 2023)
वर्ल्डकप में अफगानिस्तान का सबसे बड़ा स्कोर
288 वेस्टइंडीज के विरुद्ध (Leeds, 2019)
286 के खिलाफ आज (Chennai, today)*
284 इंग्लैण्ड के खिलाफ (Delhi, 2023)
272 भारत के खिलाफ (Delhi, 2023)
अफगानिस्तान का सबसे बड़ा रन चेस
283 के विरुद्ध (Chennai, today)*
274 के विरुद्ध (ICCA Dubai, 2014)
269 के विरुद्ध (Hambantota, 2023)
268 के विरुद्ध (Edinburgh, 2019)
विश्वकप में किसी अफगानी खिलाड़ी के सबसे ज्यादा रन
404 – रहमत शाह
365 – हस्मतुल्लाह शहीदी
360 – नजीबुल्लाह जरदान
328 – शमीउल्लाह शनवारी
अब जुड़े IBC24 के WhatsApp Channel से
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



