एएफआई ने जूनियर कार्यक्रम में बदलाव का फैसला किया, अधिक प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा

एएफआई ने जूनियर कार्यक्रम में बदलाव का फैसला किया, अधिक प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा

  •  
  • Publish Date - September 13, 2021 / 10:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

जयपुर, 13 सितंबर ( भाषा ) भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने सोमवार को फैसला किया कि वह अपने जूनियर कार्यक्रम में बदलाव करते हुए इसे मजबूत करेगा जिससे कि नीरज चोपड़ा के ओलंपिक में एतिहासिक स्वर्ण पदक और विश्व एथलेटिक्स अंडर 20 चैंपियनशिप में तीन पदक का फायदा उठा सके।

एएफआई ने यहां कार्यकारी परिषद की दो दिवसीय बैठक में 400 मीटर, भाला फेंक, लंबी कूद, त्रिकूद और पैदल चाल जैसी स्पर्धाओं में जूनियर खिलाड़ियों का समर्थन करने का फैसला किया।

एएफआई अध्यक्ष आदिल सुमारिवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि हमारे जूनियर खिलाड़ियों का आधार मजबूत हो और उन्हें और अधिक प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने का मौका देना चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इससे हमारे जूनियर कार्यक्रम को मजबूती मिलेगी जिसे एएफआई ने तीन दशक पहले शुरू किया था। तैयारी स्तर पर अपने खिलाड़ियों को अधिक प्रतियोगिता देने के लिए हम क्षेत्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन करेंगे।’’

एएफआई अध्यक्ष ने कहा कि परिषद ने फैसला किया है कि प्रतिभा खोज प्रक्रिया को विस्तार दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी प्रमुख राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता जो दुनिया का सबसे बड़ा प्रतिभा खोज कार्यक्रम है, हम आगे बढ़कर प्रतियोगिताओं के इतर भी प्रतिभा की पहचान करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि कार्यकारी परिषद ने ओलंपिक खेलों में खिलाड़ियों और कोचों के प्रदर्शन की भी समीक्षा की और कुछ फैसले किए जिसमें भाला फेंक के लिए दो नए कोच की नियुक्ति और गोला फेंक तथा लंबी कूद के कोचों को नियुक्त करना भी शामिल है।

भाषा सुधीर पंत

पंत