बुखार से उबरकर रूबलेव ने पहली बार मैड्रिड ओपन जीता

बुखार से उबरकर रूबलेव ने पहली बार मैड्रिड ओपन जीता

  •  
  • Publish Date - May 6, 2024 / 11:41 AM IST,
    Updated On - May 6, 2024 / 11:41 AM IST

मैड्रिड, छह मई ( एपी ) बुखार के कारण रात भर सो नहीं पाने के बावजूद रूस के आंद्रेइ रूबलेव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार मैड्रिड ओपन टेनिस खिताब जीत लिया ।

रूबलेव ने आगर एलियास्सिमे को 4 . 6, 7 . 5, 7 . 5 से हराया ।

जीत के बाद उन्होंने कहा ,‘‘ मेरे पास शब्द नहीं है । अगर आपको पता चलेगा कि पिछले नौ दिन कैसे गुजरे हैं तो आप यकीन नहीं करेंगे कि मैं यह खिताब जीत सकता था ।’’

नोवाक जोकोविच ने चोट के कारण टूर्नामेंट से नाम वापिस ले लिया था जबकि दानिल मेदवेदेव क्वार्टर फाइनल में रिटायर हो गए थे । कार्लोस अल्काराज दाहिने हाथ में सूजन से जूझ रहे थे और रफेल नडाल जल्दी हारकर बाहर हो गए थे ।

इगा स्वियातेक ने पहली बार महिला वर्ग में यह खिताब जीता ।

एपी मोना

मोना