अफ्रीकन कप : मौजूदा चैंपियन अल्जीरिया बाहर, कोमोरोस आगे बढ़ा

अफ्रीकन कप : मौजूदा चैंपियन अल्जीरिया बाहर, कोमोरोस आगे बढ़ा

  •  
  • Publish Date - January 21, 2022 / 12:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

डोआला (कैमरून), 21 जनवरी (एपी) मौजूदा चैंपियन अल्जीरिया का लचर प्रदर्शन जारी रहा और वह आइवरी कोस्ट से 3-1 से हारकर अफ्रीकन कप ऑफ नेशन्स फुटबॉल टूर्नामेंट के लीग चरण से बाहर हो गया।

आइवरी कोस्ट की एकतरफा जीत का मतलब है कि खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा अल्जीरिया एक भी जीत दर्ज किये बिना ग्रुप ई में सबसे निचले स्थान पर रहकर बाहर हो गया।

एक अन्य पूर्व चैंपियन घाना भी अपने ग्रुप में कोई मैच जीतने में नाकाम रहा और आखिरी स्थान पर रहने के कारण बाहर हो गया।

अफ्रीका की इन दो शीर्ष टीम को जहां बाहर का रास्ता देखना पड़ा वहीं कोमोरोस और गाम्बिया पहली बार नॉकआउट चरण में जगह बनाने में सफल रहे।

ग्रुप एफ में गाम्बिया ने दूसरे हॉफ के इंजुरी टाइम में एब्ली जालो के गोल की मदद से पूर्व चैंपियन ट्यूनीशिया को हराकर उलटफेर किया।

ग्रुप ई से आइवरी कोस्ट और गिनी तथा ग्रुप एफ से माली, गाम्बिया और ट्यूनीशिया आगे बढ़ने में सफल रहे। ट्यूनीशिया तीसरे नंबर पर रहने वाली चार सर्वश्रेष्ठ टीम में शामिल होने के कारण नॉकआउट में पहुंचा।

एपी

पंत

पंत