हर चीज आपके पक्ष में नहीं होती, हार्दिक को आईपीएल कप्तानी गंवाने पर रोहित ने कहा

हर चीज आपके पक्ष में नहीं होती, हार्दिक को आईपीएल कप्तानी गंवाने पर रोहित ने कहा

  •  
  • Publish Date - May 2, 2024 / 09:36 PM IST,
    Updated On - May 2, 2024 / 09:36 PM IST

मुंबई, दो मई (भाषा) रोहित शर्मा ने पिछले कुछ महीनों के उतार-चढ़ाव के दौरान आईपीएल में कप्तानी हार्दिक पंड्या को गंवाने और फिर अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप के लिए इस ऑलराउंडर को उनके नेतृत्व में उप कप्तान बनाए जाने के बाद कहा कि हर चीज आपके पक्ष में नहीं होती।

भारत के सबसे लोक्रपिय क्रिकेटरों में से एक रोहित को मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटाए जाने से कई लोग हैरान थे और उनके प्रशंसकों ने आईपीएल मुकाबलों के दौरान कुछ मैचों में पंड्या की हूटिंग भी की।

भारतीय कप्तान ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘देखिए, यह जीवन का हिस्सा है। हर चीज आपके हिसाब से नहीं होती। यह एक शानदार अनुभव रहा।’’

उनसे मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में पंड्या के नेतृत्व में खेलने के अनुभव के बारे में पूछा गया था।

रोहित ने कहा, ‘‘इससे पहले भी मैं कप्तान नहीं रहा हूं और मैंने कई कप्तानों के नेतृत्व में खेला है। यह मेरे लिए अलग या नया नहीं है।’’

रोहित ने भारत के लिए महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली के अलावा फ्रेंचाइजी क्रिकेट में एडम गिलक्रिस्ट, हरभजन सिंह और रिकी पोंटिंग के नेतृत्व में खेला है।

सैंतीस वर्षीय रोहित को पिछले तीन सत्र के दौरान पर्याप्त रन नहीं बनाने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा लेकिन टूर्नामेंट के 17वें सत्र में वह बिलकुल अलग दिखे।

रोहित ने कहा, ‘‘जो कुछ भी है आप उसके अनुसार चलते हैं और फिर एक खिलाड़ी के तौर पर आपसे जो अपेक्षित है, उसे करने की कोशिश करते हैं। मैंने पिछले एक महीने में ऐसा करने की कोशिश की है।’’

रोहित ने आईपीएल 2024 की 10 पारियों में अब तक 314 रन बनाए हैं।

भाषा सुधीर

सुधीर