अंपायर के टोपी लेने से इन्कार करने से अफरीदी नाखुशी

अंपायर के टोपी लेने से इन्कार करने से अफरीदी नाखुशी

  •  
  • Publish Date - February 24, 2021 / 11:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

कराची, 24 फरवरी (भाषा) पाकिस्तान के आलराउंडर शाहिद अफरीदी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के उस नियम से नाखुश हैं जो कोविड-19 महामारी के कारण अंपायरों को मैच के दौरान खिलाड़ियों की टोपी लेने से रोकता है।

पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में मुल्तान सुल्तान्स की तरफ से खेल रहे अफरीदी पेशावर जाल्मी के खिलाफ मैच के दौरान तब नाखुश दिखे जब उनके गेंदबाजी के लिये आने पर अंपायर ने उनकी टोपी लेने से इन्कार कर दिया।

अफरीदी ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘प्रिय आईसीसी हैरान हूं कि अंपायरों को गेंदबाजों की टोपी लेने की अनुमति क्यों नहीं दी गयी जबकि वे उसी जैव सुरक्षित वातावरण में रहते हैं जिसमें खिलाड़ी और प्रबंधन के लोग रहते हैं और यहां तक खेल समाप्त होने पर हाथ भी मिलाते हैं। ’’

भाषा पंत नमिता

नमिता