सोमसुंदर के जाने के बाद बीसीसीआई ने सीओई में शिक्षा प्रमुख पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए
सोमसुंदर के जाने के बाद बीसीसीआई ने सीओई में शिक्षा प्रमुख पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए
नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बेंगलुरु स्थित बोर्ड के उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) में क्रिकेट शिक्षा प्रमुख के पद के लिए शुक्रवार को आवेदन आमंत्रित किए हैं।
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुजीत सोमसुंदर ने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के चुनाव लड़ने के लिए यह पद छोड़ दिया है।
यह पूर्णकालिक पद बीसीसीआई के दीर्घकालिक दृष्टिकोण के मुताबिक है जिसके तहत एक विश्व स्तरीय क्रिकेट शिक्षा प्रणाली विकसित की जानी है। यह देश भर में कोच, खिलाड़ियों, राज्य अकादमियों और हाई परफॉर्मेंस कार्यक्रमों को सहयोग प्रदान करेगा।
क्रिकेट शिक्षा प्रमुख को सीओई में क्रिकेट और खेल-विज्ञान शिक्षा को तैयार करने के साथ उसमें लगातार सुधार करने पर काम करना होगा।
सोमसुंदर 2019 में पूर्ववर्ती राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में इसी पद पर आसीन होने के बाद से कार्यरत थे। उन्होंने हाल ही में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद के नेतृत्व वाले गुट के साथ आगामी केएससीए चुनावों में भाग लेने के लिए पद छोड़ दिया।
प्रसाद और सोमसुंदर दोनों पहले केएससीए प्रशासन का हिस्सा थे जब दिग्गज अनिल कुंबले और जवागल श्रीनाथ ने अध्यक्ष और सचिव के रूप में कार्य किया था।
क्रिकेट शिक्षा प्रमुख की जिम्मेदारियों में सीओई में कोच शिक्षा, ‘एक्रेडिटेशन’ और पाठ्यक्रम विकास के सभी पहलुओं को संचालित करना शामिल है। इसमें स्तर ए, बी और सी कार्यक्रमों सहित सभी कोचिंग पाठ्यक्रमों की योजना बनाना, कार्यान्वयन और समीक्षा करना और कोचों के लिए राष्ट्रव्यापी ‘रिफ्रेशर’ पाठ्यक्रमों का संचालन और समन्वय करना शामिल है।
नया नियुक्त व्यक्ति सीओई, क्षेत्रीय क्रिकेट अकादमियों और विशेषज्ञ शिविरों के लिए कोच-भर्ती प्रक्रियाओं का मार्गदर्शन करने, सीओई को भेजे गए संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन का आकलन करने और संबंधित समितियों के समक्ष निष्कर्ष प्रस्तुत करने के लिए भी जिम्मेदार होगा।
इस पद के लिए योग्यता और अनुभव की बात करें तो इसके लिए आवेदन करने वाले को क्रिकेट-शिक्षा कार्यक्रमों को विकसित करने और उन्हें क्रियान्वित करने में एक सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड अनिवार्य है।
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा कि त्रुटिहीन साख वाले सक्रिय लेवल-3 कोच (या उससे से अधिक स्तर के); के साथ अंतरराष्ट्रीय खेल या कोचिंग अनुभव को प्राथमिकता दी जाएगी।
भाषा आनन्द मोना
मोना

Facebook



