अगासी 2025 में लीवर कप में टीम विश्व के कप्तान के रूप में जॉन मैकेनरो की जगह लेंगे

अगासी 2025 में लीवर कप में टीम विश्व के कप्तान के रूप में जॉन मैकेनरो की जगह लेंगे

  •  
  • Publish Date - May 22, 2024 / 08:55 PM IST,
    Updated On - May 22, 2024 / 08:55 PM IST

न्यूयॉर्क, 22 मई (एपी) आंद्रे अगासी अगले साल सेन फ्रांसिस्को में होने वाले लीवर कप टेनिस टूर्नामेंट में टीम विश्व के कप्तान के रूप में जॉन मैकेनरो की जगह लेंगे।

लीवर के आयोजकों ने बुधवार को अगासी के चयन की घोषणा की। आयोजकों ने साथ ही कहा कि टीम यूरोप के कप्तान के रूप में ब्योन बर्ग के उत्तराधिकारी की घोषणा अगले कुछ दिनों में की जाएगी।

मैकेनरो और बर्ग 2017 में लीवर कप की शुरुआत से ही अपनी-अपनी टीम के कप्तान थे।

अगासी आठ बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन हैं जिन्होंने 2006 में संन्यास लिया।

इस साल लीवर कप बर्लिन में 20 से 22 सितंबर तक खेला जाएगा।

एपी सुधीर नमिता

नमिता