एआईएफएफ ने अंडर-23 एएफसी क्वालीफायर के लिये 28 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की

एआईएफएफ ने अंडर-23 एएफसी क्वालीफायर के लिये 28 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - October 13, 2021 / 05:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने अगले साल होने वाले एएफसी अंडर-23 एशियाई कप के लिये राष्ट्रीय टीम के क्वालीफाईंग अभियान के मद्देनजर बुधवार को 28 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की जिसमें धीरज सिंग मोइरांगथेम और अनीकेत जाधव भी शामिल हैं।

भारत को क्वालीफायर में ग्रुप ई में ओमान, किर्गिज गणराज्य और मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ रखा गया है जिसमें मैच यूएई के फुजाइराज स्टेडियम में 25 से 31 अक्टूबर तक खेले जायेंगे।

एएफसी अंडर-23 एशियाई कप उज्बेकिस्तान में खेला जायेगा।

भारतीय अंडर-23 खिलाड़ी 17 अक्टूबर को बेंगलुरू में एकत्रित होंगे और अपने मैचों के लिये 20 अक्टूबर को यूएई के लिये रवाना होंगे।

गोलकीपर धीरज और फारवर्ड अनीकेत 2017 में घरेलू सरजमीं पर हुए अंडर-17 विश्व कप में भारीय टीम का हिस्सा थे।

संभावित खिलाड़ी:

गोलकीपर : धीरज सिंह मोइरांगथेम, प्रभुसुखन सिंह गिल, प्रतीक कुमार सिंह और मोहम्मद नवाज

डिफेंडर : नरेंदर गहलोत, बिकाश युमनाम, एलेक्स साजी, होरमिपाम युइवाह, हालेन नोंगट्डू, आशीष राय, सुमित राठी, आकाश मिश्रा, साहिल पंवार

मिडफील्डर : एसके साहिल, सुरेश सिंह, अमरजीत सिंह, लालरेंगमाविया, जैकसन सिंह, दीपक टांगरी, राहुल केपी, कोमल थाटल, निखिल राज, ब्राइस मिरांडा, प्रिंसटन रेबेलो

फारवर्ड : विक्रम प्रताप सिंह, रहीम अली, रोहित दानू, अनीकेत जाधव

भारतीय टीम 25 अक्टूबर को ओमान से, 28 अक्टूबर को यूएई से और 31 अक्टूबर को किर्गिज गणराज्य से भिड़ेगी।

भाषा नमिता

नमिता