यरूशलम, छह मई (एपी) संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी एजेंसी के प्रमुख ने सोमवार को ईरान की यात्रा की जहां उनकी एजेंसी को इस्लामिक गणराज्य के तेजी से आगे बढ़ रहे परमाणु कार्यक्रम की निगरानी में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब इजराइल-हमास युद्ध के चलते पश्चिम एशिया में तनाव बना हुआ है।
संयुक्त राष्ट्र परमाणु कार्यक्रम के निगरानीकर्ता राफेल मारियानो ग्रॉसी ने पहले ही चेतावनी दी है कि तेहरान के पास ‘‘कई’’ परमाणु बम बनाने के लिए पर्याप्त यूरेनियम है।
तेहरान में ग्रॉसी और ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन ने एक बैठक में जाने से पहले पत्रकारों की मौजूदगी में हाथ मिलाया।
अधिकारियों ने दोनों की के बीच हुई चर्चा पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है।
दो दिवसीय ईरान की यात्रा पर आए ग्रॉसी वियना वापस जाने से पहले मंगलवार को इस्फान शहर की यात्रा करेंगे, जहां वह पत्रकारों को इस बैठक के बारे में जानकारी दे सकते हैं।
एपी शफीक संतोष
संतोष