एआईएफएफ फुटसल क्लब चैंपियनशिप तीन अगस्त से रुद्रपुर में
एआईएफएफ फुटसल क्लब चैंपियनशिप तीन अगस्त से रुद्रपुर में
नयी दिल्ली, 12 जुलाई (भाषा) एआईएफएफ फुटसल क्लब चैंपियनशिप तीन से 18 अगस्त तक उत्तराखंड के रुद्रपुर में श्री मनोज सरकार स्टेडियम में आयोजित की जाएगी।
टूर्नामेंट के चौथे चरण में 17 क्लब ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।
टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।
उत्तराखंड की टीम कॉर्बेट एफसी गत विजेता है जिसने वडोदरा में 2023-24 के फाइनल में गोलाजो एफसी को 3-2 से हराया था।
दिल्ली एफसी ने 2021-22 में उद्घाटन चरण जीता था। इसके बाद मिनर्वा अकादमी एफसी ने 2022-23 में खिताब हासिल किया था।
भाषा नमिता पंत
पंत

Facebook



