एआईएफएफ का बधिर कोचों के लिये पहला डी सर्टिफिकेट कोर्स

एआईएफएफ का बधिर कोचों के लिये पहला डी सर्टिफिकेट कोर्स

एआईएफएफ का बधिर कोचों के लिये पहला डी सर्टिफिकेट कोर्स
Modified Date: June 9, 2025 / 02:43 pm IST
Published Date: June 9, 2025 2:43 pm IST

नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने बधिर कोचों के लिये पहला डी सर्टिफिकेट कोचिंग कोर्स नवी मुंबई के रिलायंस फाउंडेशन यंग चैम्प्स परिसर में आयोजित किया ।

पश्चिम भारत फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित छह दिवसीय कोर्स में 23 सक्रिय फुटबॉल कोचों ने भाग लिया जो भारतीय एनजीओ ‘स्लम सॉकर’ से जुड़े थे।

एआईएफएफ के शीर्ष कोच शैलेष करकेरा ने इसका संचालन किया और भारतीय साइन भाषा के दो भारतीय जानकारों ने उनकी मदद की ।

 ⁠

इसमें सैद्धांतिक और व्यवहारिक दोनों सत्र हुए जिसमें बच्चों के फुटबॉल , तकनीकी विकास और कोचिंग के कई पहलुओं पर फोकस था ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में