वायुसेना ने अखिल भारतीय वॉलीबाल टूर्नामेंट अपने नाम किया

वायुसेना ने अखिल भारतीय वॉलीबाल टूर्नामेंट अपने नाम किया

  •  
  • Publish Date - February 27, 2021 / 01:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

नागपुर, 27 फरवरी (भाषा) भारतीय वायुसेना (नयी दिल्ली) की टीम ने अखिल भारतीय वॉलीबाल टूर्नामेंट के रोमांचक फाइनल में यहां सिकंदराबाद को 3-2 से हराया।

कोच जेडब्ल्यूओ (जूनियर वारेंट अधिकारी) जय कुमार वीवी की देखरेख में भारतीय वायुसेना ने लीग चरण के सभी मैचों को जीतने के बाद फाइनल में सिकंदराबाद को शिकस्त दी। वायुसेना दिल्ली टीम के कप्तान एसजीटी (सर्जेंट) मनु केके ने विजेता ट्रॉफी उठायी।

यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक 25 और 26 फरवरी को हुए टूर्नामेंट में देश भर से नौ टीमों ने हिस्सा लिया था जिसका आयोजन मध्यप्रदेश के अमला स्थिति पुलिस मैदान में हुआ था।

टूर्नामेंट में भारतीय खेल प्राधिकरण पंजाब, वायु सेना नयी दिल्ली, मध्य रेलवे मुंबई, वायु सेना अमला, तमिलनाडु पुलिस, पश्चिमी मध्य रेलवे जबलपुर, बैतूल, पुणे और सिकंदराबाद की टीमों ने भाग लिया था।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर