आईजोल एफसी ने वापसी करके सुदेवा दिल्ली को हराया
आईजोल एफसी ने वापसी करके सुदेवा दिल्ली को हराया
कल्याणी, 25 मार्च (भाषा) आईजोल एफसी ने अंतिम क्षणों में दो गोल करके आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट के अपने आखिरी लीग मैच में गुरुवार को यहां 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे सुदेवा दिल्ली एफसी को 2-1 से हराया।
सुदेवा के साइरुआतकिमा को 34वें मिनट में बाहर भेज दिया गया जिसके बाद कीन लुईस ने 42वें मिनट में उसे बढ़त दिलायी।
सुदेवा ने अधिकतर समय तक यह बढ़त बरकरार रखी लेकिन स्थानापन्न खिलाड़ी रोहमिंगथांगा बावल्ते ने 90वें मिनट में आईजोल की तरफ से बराबरी का गोल दाग दिया। इसके बाद ब्रेंडन वानलारेमदिका ने इंजुरी टाइम के छठे मिनट में निर्णायक गोल किया।
भाषा पंत
पंत

Facebook



