अलेक्स सेका को सीनियर पीजीए का खिताब

अलेक्स सेका को सीनियर पीजीए का खिताब

अलेक्स सेका को सीनियर पीजीए का खिताब
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: May 31, 2021 4:59 am IST

टल्सा (अमेरिका), 31 मई (एपी) अलेक्स सेका ने सटीक शॉट लगाने के अपने कौशल का शानदार नमूना पेश करके सीनियर पीजीए गोल्फ चैंपियनशिप का खिताब जीता।

सेका ने चौथै दौर में तीन अंडर 67 का कार्ड खेला और ​टिम पेट्रोकोविच को चार शॉट से हराकर अपना लगातार दूसरा मेजर खिताब जीता। उन्होंने तीन सप्ताह पहले अलबामा में स्टीव स्ट्रीकर को प्लेआफ में हराकर खिताब जीता था।

सेका ने कहा, ”यह अविश्वसनीय है। इतने नामी खिलाड़ियों की मौजूदगी में ट्राफी जीतना सपना सच होने जैसा है। ”

 ⁠

सेका जब नौ साल के थे तब अपने पिता के साथ चेक गणराज्य छोड़कर जर्मनी चले गये थे जहां उन्होंने गोल्फ खेलना शुरू किया और 18 साल की उम्र में पेशेवर बन गये थे।

स्ट्रीकर अंतिम दौर से पहले एक शॉट की ब​ढ़त पर थे और फिर से आखिर में कड़े मुकाबले की संभावना दिख रही थी। स्ट्रीकर हालांकि आखिरी दौर में आठ फुट के अंदर से सात पुट चूक गये और 77 के स्कोर के साथ आखिर में उन्हें संयुक्त 11वें स्थान से संतोष करना पड़ा।

एपी पंत

पंत


लेखक के बारे में