अल्कराज और सिटसिपास बार्सिलोना ओपन के क्वार्टरफाइनल में

अल्कराज और सिटसिपास बार्सिलोना ओपन के क्वार्टरफाइनल में

अल्कराज और सिटसिपास बार्सिलोना ओपन के क्वार्टरफाइनल में
Modified Date: April 21, 2023 / 01:13 pm IST
Published Date: April 21, 2023 1:13 pm IST

बार्सिलोना, 21 अप्रैल (एपी) गत चैम्पियन कार्लोस अल्कराज ने हमवतन स्पेनिश खिलाड़ी रॉबर्टो बॉतिस्ता अगुट को 6-3, 7-5 से हराकर बार्सिलोना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

स्टेफानोस सिटसिपास भी डेनिस शापोवालोव को 6-3, 6-2 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाने में सफल रहे लेकिन कैस्पर रूड 15वीं वरीयता प्राप्त फ्रांसिस्को सेरंडोलो से 7-6 (5), 6-3 से हार गए।

अल्कराज का अगला मुकाबला स्पेन के ही 10वीं वरीयता प्राप्त अलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना होगा, जिन्होंने एमिल रूसुवुओरी को 6-4, 7-5 से हराया।

 ⁠

अल्कराज ने स्पेन के खिलाड़ियों के खिलाफ अभी तक जो 10 मैच खेले हैं उनमें से नौ मैचों में उन्हें जीत मिली। इस बीच उन्हें एकमात्र हार पिछले साल इंडियन वेल्स के सेमीफाइनल में राफेल नडाल से मिली थी।

सिटसिपास का अगला मुकाबला एलेक्स डी मिनौर से होगा, जिन्हें ग्रिगोर दिमित्रोव ने वॉकओवर दिया। सेरंडोलो का सामना 12वीं वरीयता प्राप्त डेनियल इवांस से होगा, जिन्होंने करेन खाचानोव को 6-3, 6-4 से हराया।

इस बीच चौथी वरीयता प्राप्त यानिक सिनर ने योशीहितो निशिओका को 6-1, 4-6, 6-3 से हराकर इस सत्र में सातवीं बार क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। सिनर का अगला मुकाबला लोरेंजो मुसेटी से होगा, जिन्होंने कैमरन नॉरी को 3-6, 6-4, 6-1 से पराजित किया।

एपी पंत आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में