अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया सचिन से जुड़ा गलत वीडियो, मैनेजमेंट की नाराजगी के बाद किया डिलीट, माफी भी मांगी

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को लेकर एक गलत वीडियो ट्वीट करने के बाद 'बिग बी' यानि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने माफी मांगी है। अमिताभ ने उस ट्वीट और वीडियो को भी डिलीट कर दिया।

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया सचिन से जुड़ा गलत वीडियो, मैनेजमेंट की नाराजगी के बाद किया डिलीट, माफी भी मांगी

sachin-tendulkar

Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: January 8, 2022 8:12 pm IST

मुंबई। पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को लेकर एक गलत वीडियो ट्वीट करने के बाद ‘बिग बी’ यानि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने माफी मांगी है। अमिताभ ने उस ट्वीट और वीडियो को भी डिलीट कर दिया। इसके बाद उन्होंने लीजेंड्स क्रिकेट लीग (Legends Cricket League) को लेकर नया वीडियो क्लिप भी शेयर किया है।

read more: 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव, न कोई रोड शो न कोई रैली, नतीजों के बाद विजय जुलूस पर भी रोक.. आचार संहिता लागू
दरअसल, महानायक अमिताभ बच्चन ने शनिवार को एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया, इसमें उन्होंने लीजेंड्स क्रिकेट लीग (Legends Cricket League) में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के खेलने का जिक्र किया। हालांकि सचिन तेंदुलकर के मैनेजमेंट ने बताया कि यह दिग्गज इस लीग का हिस्सा नहीं होगा। इसके बाद अमिताभ को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने वीडियो को डिलीट कर दिया। उन्होंने अपनी इस गलती के लिए माफी भी मांग ली।


सचिन तेंदुलकर की मैनेजमेंट कंपनी ‘एसआरटी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ने स्पष्ट किया कि यह महान बल्लेबाज आगामी ‘लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी)’ का हिस्सा नहीं हैं, एलएलसी में संन्यास ले चुके खिलाड़ी खेलते हैं।

 ⁠


एसआरटी स्पोर्ट्स के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि सचिन के ‘लीजेंड्स क्रिकेट लीग’ में खेलने की खबर सच नहीं है, आयोजकों को क्रिकेट फैंस और अमिताभ बच्चन को गुमराह करने से बचना चाहिए।


अमिताभ बच्चन ने बाद में एक नया वीडियो शेयर किया, इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘लीजेंड्स लीग क्रिकेट टी20′ का फाइनल प्रोमो। माफी किसी को अगर परेशानी हुई तो, दिग्गज विज्ञापन में थी’ उन्होंने साथ ही हाथ जोड़ते हुए इमोजी भी शेयर किए।


लीजेंड्स लीग में भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और अन्य देशों के कई ऐसे खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जो संन्यास ले चुके हैं, इनमें युवराज सिंह, जोंटी रोड्स, केविन पीटरसन, शोएब अख्तर, वसीम अकरम, मोहम्मद कैफ और वीरेंद्र सहवाग शामिल हैं। इन सभी खिलाड़ियों को तीन टीमों- इंडिया महाराजा, एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स में बांटा जाएगा।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com