एंडरसन ने कुंबले को पीछे छोड़ा

एंडरसन ने कुंबले को पीछे छोड़ा

एंडरसन ने कुंबले को पीछे छोड़ा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: August 6, 2021 7:41 pm IST

नॉटिंघम, छह अगस्त (भाषा) इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन शुक्रवार को भारत के दिग्गज अनिल कुंबले के 619 विकेटों को पीछे छोड़कर टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर काबिज हो गये।

एंडरसन ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन केएल राहुल (84) को विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराकर यह उपलब्धि हासिल की।

अब उनसे अधिक विकेट श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800) और आस्ट्रेलिया के शेन वार्न (708) के नाम पर दर्ज हैं।

 ⁠

एंडरसन ने 2003 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और वह अपना 163वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। वह सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं।

भाषा

पंत नमिता

नमिता


लेखक के बारे में