आर्थटन ने पाक दौरा रद्द करने के ईसीबी के फैसले पर उठाये सवाल

आर्थटन ने पाक दौरा रद्द करने के ईसीबी के फैसले पर उठाये सवाल

  •  
  • Publish Date - September 22, 2021 / 08:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

लंदन, 22 सितंबर ( भाषा ) पूर्व कप्तान माइकल आर्थटन ने कहा है कि यह हैरानी की बात है कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने टीम का पाकिस्तान दौरा खिलाड़ियों की भलाई का हवाला देकर रद्द कर दिया लेकिन उन्हें आईपीएल खेलने की अनुमति दे दी ।

ईसीबी के फैसले की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि यह मैनचेस्टर टेस्ट से भारत के पीछे हटने से भी बदतर फैसला है ।

इंग्लैंड क्रिकेट जगत में सवाल उठ रहे हैं कि इंग्लैंड के वे खिलाड़ी अब जरूरत पड़ने पर आईपीएल प्लेआफ कैसे खेल सकते हैं जो पाकिस्तान में सीमित ओवरों का क्रिकेट खेलने वाले थे ।

आर्थटन ने ‘ द टाइम्स’ में लिखा ,‘‘ खिलाड़ियों की भलाई का कारण देना अजीब है चूंकि ईसीबी ने तीन महीने के लिये खिलाड़ियों की यात्रा और क्रिकेट व्यस्तता से पल्ला झाड़ लिया है ताकि वे आईपीएल खेल सकें ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ एक नियोक्ता के तौर पर यदि वे बबल और थकान को लेकर इतने ही चिंतित थे तो आईपीएल में खिलाड़ियों की उपलब्धता में अधिक रूचि दिखानी चाहिये थी । अब तो खिलाड़ी नाकआउट चरण के लिये उपलब्ध हैं । यह भारत और इंग्लैंड के अनुकूल है लेकिन पाकिस्तान के नहीं चूंकि उसके खिलाड़ी आईपीएल में नहीं हैं ।’’

भाषा मोना नमिता

नमिता