Reported By: Ramesh Sharma
,Chhattisgarhi Invitation Card
This browser does not support the video element.
जशपुर: आबीसी24 के खास छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम “हमर बानी हमर गोठ” की लोकप्रियता न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि दूसरे प्रदेशों तक पहुँच चुकी हैं। (Chhattisgarhi Invitation Card) छत्तीसगढ़ी भाषा में प्रदेश भर के खबरों का सटीक और सहज प्रसारण का ही प्रभाव हैं कि छत्तीसगढ़ राज्य में इस कार्यक्रम को बड़े पैमाने पर देखा भी जाता हैं। वही अब इस कार्यक्रम का असर सामाजिक कार्यक्रमों में भी देखने को मिल रहा हैं।
दरअसल जशपुर नगर के पत्थलगांव में एक परिवार ने शादी का कार्ड छत्तीसगढ़ी भाषा में छपाया हैं। कार्ड पर उन्होंने मतदान के लिए भी सन्देश को जगह दी हैं। इस पूरे विषय पर आईबीसी24 ने दूल्हे से बात की है। (Chhattisgarhi Invitation Card) उन्होंने कहा हैं कि “हमर बानी हमर गोठ” से प्रभावित होकर ही उन्होंने छत्तीसगढ़ी भाषा में अपनी शादी के कार्ड की छपाई कराई है। इसे काफी पसंद भी किया जा रहा हैं। साथ ही उनका मकसद छत्तीसगढ़ी भाषा को प्रोत्साहित करना भी हैं।