एशियाई फुटबॉल परिसंघ एएफसी नेशंस लीग शुरू करेगा
एशियाई फुटबॉल परिसंघ एएफसी नेशंस लीग शुरू करेगा
कुआलालंपुर, 21 दिसंबर (भाषा) एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने अपने सदस्य देशों के बीच प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए रविवार को एएफसी नेशंस लीग शुरू करने की घोषणा की।
यह कदम यूईएफए द्वारा 2018 में नेशंस लीग से प्रभावित होकर उठाया गया है, जिसमें यूरोप की राष्ट्रीय टीमों को विभिन्न स्तरों में विभाजित किया जाता है और वे फीफा की निर्धारित विंडो में अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हैं।
यह घोषणा अफ्रीकी फुटबॉल परिसंघ द्वारा 2029 में इसी तरह का टूर्नामेंट शुरू करने की घोषणा के एक दिन बाद आई है।
एएफसी से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘ राष्ट्रीय टीमों की सीमित उपलब्धता, बढ़ती परिचालन लागत और लॉजिस्टिक संबंधी जटिलताओं के कारण फीफा अंतरराष्ट्रीय मैच विंडो का प्रभावी उपयोग करना लगातार चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है। इससे अंतरराष्ट्रीय मैचों का महत्व कम होता जा रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘एक व्यापक आंतरिक समीक्षा और परामर्श प्रक्रिया के बाद परिसंघ ने सैद्धांतिक रूप से एएफसी नेशंस लीग शुरू करने का निर्णय लिया है।’’
एएफसी ने कहा कि हितधारकों के साथ परामर्श के बाद प्रारूप, समय सीमा और कार्यान्वयन के बारे में विस्तृत जानकारी बाद में घोषित की जाएगी।
एपी आनन्द पंत
पंत

Facebook



