मानवीर, कृष्णा के दो-दो गोलों से एटीके मोहन बागान ने ओडिशा को हराया

मानवीर, कृष्णा के दो-दो गोलों से एटीके मोहन बागान ने ओडिशा को हराया

मानवीर, कृष्णा के दो-दो गोलों से एटीके मोहन बागान ने ओडिशा को हराया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: February 6, 2021 4:29 pm IST

बम्बोलिम, छह फरवरी (भाषा) मानवीर सिंह और रॉय कृष्णा के दो-दो गोलों की मदद से मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान ने शनिवार को यहां के जीएमसी स्टेडियम में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के मैच में ओडिशा एफसी को 4-1 से हरा दिया।

एटीके मोहन बागान के लिए मानवीर ने 11वें और 54वें मिनट में दो गोल किए। उनके अलावा रॉय कृष्णा ने तीन मिनट के अंदर दो गोल कर टीम की बड़ी जीत सुनिश्चित की। उन्होंने 83वें मिनट में पेनल्टी पर अपना पहला और 86वें मिनट में अपना दूसरा गोल किया। कृष्णा ने इससे पहले दोनों गोल में मानवीर की मदद भी की थी।

ओडिशा एफसी के लिए एकमात्र गोल कप्तान कोले एलेक्जेंडर ने 45वें मिनट में किया।

 ⁠

एटीके मोहन बागान की 15 मैचों में यह नौवीं जीत है और वह मजबूती के साथ दूसरे नंबर पर कायम है। टीम के अब 30 अंक हो गए हैं।

एटीकेएमबी की इस सत्र में ओडिशा के खिलाफ यह लगातार दूसरी जीत है। ओडिशा को 15 मैचों में नौवीं हार झेलनी पड़ी है। टीम आठ अंकों के साथ तालिका में सबसे नीचे है।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में