एटीकेएमबी ने हैदराबाद से ड्रॉ खेला

एटीकेएमबी ने हैदराबाद से ड्रॉ खेला

एटीकेएमबी ने हैदराबाद से ड्रॉ खेला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: February 22, 2021 5:11 pm IST

वास्को, 22 फरवरी ( भाषा ) दो बार पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए एटीके मोहन बागान ने इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के मैच में दस खिलाड़ियों पर सिमटी हैदराबाद को 2 . 2 से ड्रॉ पर रोका ।

हैदराबाद के लिये एड्रियेन संताना ने आठवें मिनट में गोल दाग दिया लेकिन एटीकेएमबी के लिये 57वें मिनटमें मनवीर सिंह ने बराबरी का गोल किया ।

इसके बाद हैदराबाद के लिये रोलैंड आलबर्ग ने 75वें मिनटमें दूसरा गोल किया लेकिन प्रीतम कोटाल ने 92वें मिनट में एटीकेएमबी के लिये बराबरी का गोल किया ।

 ⁠

भाषा

मोना

मोना


लेखक के बारे में