अटवाल, हर्बर्ट ज्यूरिख क्लासिक में संयुक्त 28वें स्थान पर

अटवाल, हर्बर्ट ज्यूरिख क्लासिक में संयुक्त 28वें स्थान पर

  •  
  • Publish Date - April 22, 2022 / 10:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

न्यू आरलियंस , 22 अप्रैल ( भाषा ) पिछले साल अक्टूबर के बाद अपना पहला टूर्नामेंट खेल रहे भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल अपने जोड़ीदार लुकास हर्बर्ट के साथ ज्यूरिख क्लासिक के पहले दौर के बाद संयुक्त 28वें स्थान पर हैं ।

अटवाल ने चार बर्डी लगाने के साथ तीन बोगी भी किये । वहीं हर्बर्ट ने चार बर्डी लगाये और कोई बोगी नहीं किया । दोनों ने सात अंडर 65 स्कोर किया ।

पैट्रिक केंटले और शेंडर शॉफेले ने 13 अंडर 59 के साथ नया रिकॉर्ड बनाते हुए बढत हासिल कर ली है ।

भाषा मोना नमिता

नमिता