बाबर आजम ने नेट पर जमकर बहाया पसीना, दूसरे टेस्ट में खेलने की संभावना बढ़ी

बाबर आजम ने नेट पर जमकर बहाया पसीना, दूसरे टेस्ट में खेलने की संभावना बढ़ी

बाबर आजम ने नेट पर जमकर बहाया पसीना, दूसरे टेस्ट में खेलने की संभावना बढ़ी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: January 1, 2021 10:57 am IST

कराची, एक जनवरी (भाषा) पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने शुक्रवार को यहां क्राइस्टचर्च के हैगले ओवल में नेट पर लंबे समय तक अभ्यास किया जिससे उनके न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में खेलने की संभावना बढ़ गयी है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रवक्ता ने क्राइस्टचर्च से बताया कि बाबर ने रविवार से शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पूर्व साथी खिलाड़ियों के साथ अभ्यास किया।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हां, उसने आज नेट्स पर अभ्यास किया। उनके दूसरे टेस्ट मैच में खेलने का फैसला दौरे की चयनसमिति चिकित्सा पैनल की सलाह पर करेगी। ’’

 ⁠

बाबर पिछले महीने क्वीन्सटाउन में अभ्यास के दौरान चोटिल हो गये थे और उन्होंने दौरे में अब तक कोई मैच नहीं खेला है।

पाकिस्तान दो मैचों की श्रृंखला में अभी 0-1 से पीछे चल रहा है। उसके दो अन्य खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक और आलराउंडर शादाब खान भी चोटिल होने के कारण श्रृंखला से बाहर हो चुके हैं।

भाषा पंत आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में