टीम इंडिया के लिए घातक साबित हुआ स्पाइडर कैमरा, उठाना पड़ा ये नुकसान, मैदान में ही गुस्से से लाल हुए रोहित और हार्दिक
टीम इंडिया के लिए घातक साबित हुआ स्पाइडर कैमरा : Batsman not out due ball stuck in spider camera, Captain Rohit got Angry
Team India lost the match
Captain Rohit got Angry भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड पर टी20 वर्ल्ड का महामुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में ‘स्पाइडर कैमरा’ टीम इंडिया के लिए विलेन साबित हुआ है। दरअसल, ‘स्पाइडर कैमरे’ की वजह से टीम इंडिया के हाथ से इस मैच में एक कैच लपकने का मौका छिन गया। इस घटना के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या को काफी नाराज देखा गया। सोशल मीडिया पर ये इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
Read More : तीर्थनगरी में परोसी गई अवैध शराब, अश्लील डांस कर नशे में झूमे कपल्स, पुलिस को देख मची अफरा-तफरी
Captain Rohit got Angry दरअसल, पाकिस्तान की पारी के 15वें ओवर में टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी के लिए आए। रविचंद्रन अश्विन के इस ओवर की चौथी गेंद पर पाकिस्तान के बल्लेबाज शान मसूद ने हवा में ऊंचा शॉट खेल दिया और भारतीय फील्डर्स के पास ये कैच पकड़ने का बड़ा मौका था, लेकिन गेंद ‘स्पाइडर कैमरे’ से टकराकर मैदान पर गिर गई। पाकिस्तान के बल्लेबाज शान मसूद को ‘स्पाइडर कैमरे’ की वजह से उस समय जीवनदान मिल गया, जब वह 31 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
Read More : घर की सफाई के दौरान मिले हैं पुराने सिक्के? दिवाली से पहले रातों-रात बन सकते हैं लखपति, बस करना होगा ये काम
PAK टीम को पहुंचा दिया ये बड़ा फायदा
इस घटना के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या को काफी नाराज देखा गया। शान मसूद 42 गेंदों पर 52 रन जड़कर नाबाद रहे। शान मसूद की पारी के दम पर पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 159 रन बोर्ड पर लगा दिए। ‘स्पाइडर कैमरे’ की वजह से शान मसूद का कैच छूटने पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या ने गुस्से वाला रिएक्शन दिया था। बता दें कि अगर गेंद स्पाइडर कैमरे पर लगती है, तो गेंद को डेड करार दिया जाता है। इसलिए शान मसूद बच गए।
#INDvsPAK #T20WorldCup #T20WorldCup2022 pic.twitter.com/tiiNlmDQ7r
— The sports 360 (@Thesports3601) October 23, 2022

Facebook



