Earn Money on Diwali Festival From Indian Old Coin

घर की सफाई के दौरान मिले हैं पुराने सिक्के? दिवाली से पहले रातों-रात बन सकते हैं लखपति, बस करना होगा ये काम

घर की सफाई के दौरान मिले हैं पुराने सिक्के? दिवाली से पहले रातों-रात बन सकते हैं लखपति : Earn Money on Diwali Festival From Indian Old Coin

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : October 23, 2022/4:54 pm IST

Earn Money on Diwali Festival  दीपावली के समय में घर की साफ-सफाई करते समय कई पुराने समय चीज निकलत जाते हैं। कभी-कभी घर के किसी कोने में रखे पुराने सिक्के भी मिल जाते है। यदि आपको भी साफ-सफाई के दौरान पुराने सिक्के मिले हैं तो ये आपके लिए काम के साबित हो सकते हैं। दीपावली से पहले आप लखपति बन सकते हैं। अगर आपके पास 25 पैसे का कोई पुराना सिक्का है तो आपको 1.5 लाख रुपए मिल सकते हैं। लाखों रुपए पाने की बात शायद आपको मजाक लग रही होगी, लेकिन हम आपको बता दें ऐसा संभव जरूर है। क्योंकि देश में बहुत से ऐसे लोग हैं जो पुराने सिक्के और नोट का कलैक्शन करते है।

Read More : इस गांव में दिवाली की जगह मनाई जाती है मातम, सदियों से चली आ रही है परंपरा 

Earn Money on Diwali Festival  इसके लिए बस आपको सही खरीदार ढूढ़ने की जरूरत है और 25 पैसे का सही सिक्का होना भी जरूरी है। जिसकी बदौलत आप लखपति बन सकें। आपको बता दें कि इंटरनेशनल मार्किट में 25 पैसे के सिक्कों की डिमांड काफी ज्यादा है। इन पुराने सिक्के से आपको मुंह मांगी कीमत मिल जाएगी। आइए जानते हैं आप कैसे 25 पैसे के सिक्के से लाखों रुपए पा सकते हैं।

Read More : पाकिस्तानी खिलाड़ी ने पत्नी को छिपाया होटल के कमरे के आलमारी में, जानिए क्यों आई ऐसी नौबत

25 पैसे के सिक्के आपको बना सकते हैं लखपति

अगर आपके पास 25 पैसे का सिक्का है जिसे 1985 में ढाला गया था, तो आप इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म indiamart।com पर बेच सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। ये वेबसाइट बिक्री के लिए दुर्लभ और अद्वितीय सिक्के पेश करती है। इस वेबसाइट पर बायर-सेलर एक जगह मिलकर ये लेनदेन कर सकते हैं।

वेबसाइट पर ऐसे लगती है बोली

जब आप indiamart.com की वेबसाइट पर इस सिक्के को अपलोड कर देंगे। उसके बाद इस सिक्के की बोली लगेगी। जहां आपको इस सिक्के के एवज में लाखों रुपए मिल सकते है। क्योंकि जो लोग पुराने सिक्को का कलैक्शन करते हैं। वह ऊंची से ऊंची कीमत पर पुराने सिक्को को खरीदते हैं।

Read More : मध्यप्रदेश में सड़क हादसे में मरने वालों में 10 लोग बलरामपुर जिले के, सात शव लाये गये

अब जानें कैसे बेचे नोट या सिक्के

1. नोटों और सिक्कों को ऑनलाइन माध्यम से बेच सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है।
2. इसे बेचने के लिए Ebay, Quickr या फिर Coinbazar के वेबसाइट पर जाए।
3. वेबसाइट पर अपना नाम रजिस्टर करें, जिसमें आपका नाम, फोन नंबर और ई-मेल आईडी से जुड़ी डिटेल्स मांगी जाएंगी।
4. फिर दोनों तरफ के सिक्कों का तस्वीरें अपलोड कर दे।
5. विज्ञापन को भी पैदा पब्लिश कर दें।
6: खरीदारों के साथ बातचीत करें और आपना सिक्का बेचकर मोटी कमाई कर लें।