बीसीसीआई की वेबसाइट धोनी को बता रही थी टीम इंडिया का कप्तान, विवाद के बाद गलती सुधारी

बीसीसीआई की वेबसाइट धोनी को बता रही थी टीम इंडिया का कप्तान, विवाद के बाद गलती सुधारी

  •  
  • Publish Date - July 20, 2018 / 10:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

मुंबई। बीसीसीआई जैसी संस्था अगर अपनी वेबसाइट पर कई साल पुराना रिकार्ड ही शो करे तो इसे क्या कहा जा सकता है। अपनी वेबसाइट पर महेंद्र सिंह धोनी के प्रोफाइल पर बीसीसीआई उन्हें टीम इंडिया का कप्तान बता रही थी, हालांकि जब इस पर विवाद हुआ तो ये गलती शुक्रवार को सुधार ली गई। उनके प्रोफाइल से कप्तान शब्द हटा लिया गया।

दिलचस्प ये है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के प्रोफाइल पेज पर बैट्समैन और कप्तान लिखा हुआ है। बता दें कि

धोनी ने दिसंबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे में सीरीज के दौरान ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था। इसके बाद उन्होंने 4 जनवरी, 2017 को सीमित ओवरों के प्रारूप की भी कप्तानी छोड़ दी थी। उसके बाद से वे वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत की ओर से विकेटकीपर और बल्लेबाज के रुप में खेलते हैं

यह भी पढ़ें : टीडीपी सांसद ने कहा- आंध्र को केंद्र जितना पैसा दे रही उससे ज्यादा तो बाहुबली का कलेक्शन

धोनी ने अपने कैरियर में 90 टेस्ट में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए उन्होंने 321 वनडे खेले हैं। उन्होंने 51.25 की औसत से 10,046 रन बनाए हैं। उनके नाम 10 शतक और 67 अर्द्धशतक हैं। विकेटकीपर के रुप में उन्होंने 407 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। उनके खाते में 300 कैच और 107 स्टम्पिंग हैं। वे 10,000 से ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय और दुनिया में 12वें खिलाड़ी हैं। उन्होंने 93 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 37.17 की औसत से 1,487 रन बनाए हैं। टी-20 में उनका स्ट्राइक रेट 127.09 है।

वेब डेस्क, IBC24