बेनक्रोफ्ट के साथी गेंदबाजों ने गेंद से छेड़खानी मामले की जानकारी से किया इनकार | Bencroft's fellow bowlers deny information about ball tampering case

बेनक्रोफ्ट के साथी गेंदबाजों ने गेंद से छेड़खानी मामले की जानकारी से किया इनकार

बेनक्रोफ्ट के साथी गेंदबाजों ने गेंद से छेड़खानी मामले की जानकारी से किया इनकार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : May 18, 2021/10:43 am IST

सिडनी, 18 मई ( भाषा ) पैट कमिंस समेत आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने मंगलवार को कहा कि 2018 के गेंद से छेड़खानी मामले की उन्हें कोई जानकारी नहीं थी । इससे पहले घटना में शामिल रहे गेंदबाज कैमरन बेनक्रोफ्ट ने यह कहकर नये विवाद को जन्म दे दिया था कि बाकी गेंदबाजों को इसकी जानकारी थी ।

कमिंस, जोश हेजलवुड , मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन उस श्रृंखला में आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल थे। उन्होंने एक संयुक्त बयान में कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी । उन्होंने अफवाहें फैलाने पर भी रोक लगाने की मांग की ।

बयान में कहा गया ,‘‘हमें अपनी ईमानदारी पर गर्व है । यह निराशाजनक है कि 2018 के केपटाउन टेस्ट को लेकर कुछ पत्रकारों और पूर्व खिलाड़ियों ने हमारी ईमानदारी पर शक किया । ’’

इसमें कहा गया ,‘‘हम कुछ तथ्यों की जानकारी फिर देना चाहते हैं ।हमें नहीं पता था कि मैदान पर कोई पदार्थ लाया गया है और गेंद से छेड़छाड़ की गई है ।हमें बड़ी स्क्रीन पर तस्वीर देखने के बाद ही पता चला ।’’

चारों गेंदबाजों ने कहा कि उन्होंने सबक ले लिया है और अब इस मामले से आगे बढने की जरूरत है ।

उन्होंने कहा, ‘‘ उस दिन मैदान पर जो भी हुआ, वह गलत था और नहीं होना चाहिये था । हम सभी ने सबक ले लिया है और हम चाहते हैं कि लोग आने वाले समय में हमारे अच्छे खेल और बर्ताव को लेकर याद रखें । अब अफवाहों पर विराम लगना चाहिये ।’’

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers