बेंगलुरू एफसी ने रक्षापंक्ति के खिलाड़ी सार्थक गोलुई से करार किया

बेंगलुरू एफसी ने रक्षापंक्ति के खिलाड़ी सार्थक गोलुई से करार किया

बेंगलुरू एफसी ने रक्षापंक्ति के खिलाड़ी सार्थक गोलुई से करार किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: July 12, 2021 1:16 pm IST

बेंगलुरु, 12 जुलाई (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम बेंगलुरू एफसी ने युवा भारतीय डिफेंडर सार्थक गोलुई के साथ दो साल का करार करने की सोमवार को घोषणा की।

एएफसी ( एशियाई फुटबॉल परिसंघ ) कप प्लेऑफ चरण में ईगल्स एफसी के खिलाफ मैच से पहले वह मौजूदा सत्र में टीम से जुड़ने वाले चौथे खिलाड़ी है।

कोलकाता के 23 साल के गोलुई ने इससे पहले आईएसएल और आई-लीग में एफसी पुणे सिटी, मुंबई सिटी एफसी और एससी ईस्ट बंगाल जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। बेंगलुरु एफसी से जुड़ने से पहले उन्होंने आईएसएल में 49 मैच खेले हैं।

 ⁠

टीम के साथ करार करने के बाद उन्होंने कहा, ‘‘ एक सफल क्लब का हिस्सा बनना, अपने साथ एक बड़ी जिम्मेदारी लेकर आता है। मुझे उम्मीद है कि मैं क्लब और उसके प्रशंसकों की खुद से जुड़ी सभी अपेक्षाओं को पूरा करूंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ क्लब से जुड़ने के बाद मुझे सुनील (छेत्री) भाई और गुरप्रीत ( सिंह संधू) भाई जैसे अनुभवी खिलाड़ियों से सीखने का मौका मिलेगा।।’’

अंडर-16 और अंडर-19 स्तरों पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले गोलुई ने बांग्लादेश में आयोजित 2018 एसएएफएफ चैंपियनशिप में श्रीलंका के खिलाफ सीनियर राष्ट्रीय टीम में पदार्पण किया था।

भाषा आनन्द मोना

मोना


लेखक के बारे में