एटीकेएमबी के खिलाफ बेंगलुरु एफसी ने पहली बार चखा जीत का स्वाद |

एटीकेएमबी के खिलाफ बेंगलुरु एफसी ने पहली बार चखा जीत का स्वाद

एटीकेएमबी के खिलाफ बेंगलुरु एफसी ने पहली बार चखा जीत का स्वाद

:   Modified Date:  February 5, 2023 / 10:29 PM IST, Published Date : February 5, 2023/10:29 pm IST

कोलकाता, पांच फरवरी (भाषा) बेंगलुरू एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मुकाबले में रविवार को यहां  एटीके मोहन बागान (एटीकेएमबी) के खिलाफ पहली बार जीत का स्वाद चखा।

जावी हर्नांडेज (78वें) और भारतीय मूल के फिजी के स्ट्राइकर रॉय कृष्णा (90+1वें मिनट में) के गोल से बेंगलुरु ने एटीकेएमबी को 2-1 से हराकर सत्र में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की।

पांच मिनट के स्टॉपेज टाइम के दौरान 90+3वें मिनट में दिमित्री पेट्राटोस ने बेहतरीन गोल करके एटीके मोहन बागान को कुछ सांत्वना दी।

बेंगलुरु की टीम की 17 मैचों में यह आठवीं जीत है जिससे वह 25 अंक के साथ छठे स्थान पर है। तालिका की शीर्ष छह टीमें प्लेऑफ में जगह बनायेंगी।

एटीकेएमबी की टीम 16 मैचों में आठ जीत से 27 अंक के साथ चौथे स्थान पर है।

भाषा आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers