बेंगलुरु टॉरपीडोज ने मुंबई मेटियोर्स को हराकर पीवीएल के चौथे सत्र का खिताब जीता
बेंगलुरु टॉरपीडोज ने मुंबई मेटियोर्स को हराकर पीवीएल के चौथे सत्र का खिताब जीता
हैदराबाद, 26 अक्टूबर (भाषा) बेंगलुरु टॉरपीडोज ने रविवार को यहां प्राइम वॉलीबॉल लीग(पीवीएल) के चौथे सत्र के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई मेटियोर्स को सीधे सेटों में हराकर खिताब जीता।
कप्तान और सेटर मैट वेस्ट की अगुवाई में बेंगलुरु टॉरपीडोज ने गाचीबावली इंडोर स्टेडियम में अपने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन से 15-13, 16-4, 15-13 से जीत हासिल की।
यह बेंगलुरु टॉरपीडोज का पहला पीवीएल खिताब है।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर

Facebook



